December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क समस्या को लेकर समाजसेवी अरुण कुमार के अनशन को एसडीएम ने स्थगित कराया

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l समाजसेवी अरुण कुमार अपनी पत्नी कुलदीप कौर संग शेरपुर तिराहे पर अनशन पर बैठे।समाजसेवी अरुण कुमार ने शेरपुर मार्ग से भदुली मार्ग तक, चौड़ीकरण एवं दोहरीकरण के साथ साथ नवीनीकरण करने हेतु गुरुवार से अनशन पर बैठे।उन्होंने शेरपुर तिराहे से भदुली तक जर्जर सड़क मार्ग की समस्या एवं चौड़ीकरण नवीनीकरण के लिए अनशन पर बैठे।समाजसेवी ने कहा कि सरकार इस रोड को मानक के अनुसार बनवाए।समाजसेवी ने कहा कि हम और हमारा परिवार इस रोड के लिए प्रधान मंत्री,राष्ट्रपति,मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक अपनी मांग रखी है। उन्होंने एकदिवसीय अनशन पर बैठकर मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए अपनी मांग रखी, जिससे जनता को आने जाने के साथ साथ बेहतर सुविधा मिले।उन्होंने अपनी मांग में शेरपुर तिराहे पर एक गोल चौक बनाकर राष्ट्रीय ध्वज भारत माता के नाम से लगाया जाय और राष्ट्रीय ध्वज के नीचे अपना और अपने परिवार का नाम अंकित करने की मांग रखी,क्योंकि उन्होंने कहा है कि इस रोड के लिए मैं और मेरा परिवार प्रधान मंत्री मुख्य मंत्री,राष्ट्रपति,राज्यपाल तक पत्र के माध्यम से अपनी मांग रख वर्षो से करते आ रहें है।आज भी अनशन पर बैठने के बाद उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य ने पहुंचकर उनसे ज्ञापन लेकर उनका अनशन खत्म कराए और आश्वासन दिए कि आप की मांगों पर विचार कर शीघ्र निस्तारण होगा।