Thursday, December 25, 2025
Homeआजमगढ़आजमगढ़ जिला के मेहनगर तहसील के एसडीएम ने 2 लेखपालों को किया...

आजमगढ़ जिला के मेहनगर तहसील के एसडीएम ने 2 लेखपालों को किया निलंबित

पीड़ितों में दौड़ी खुशियों की लहर तो लेखपाल और कानूनगो के बीच मचा हड़कंप

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद उपजिलाधिकारी मेंहनगर संत रंजन द्वारा आइ जी आर एस व जनता की समस्याओं से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान आईजीआरएस व जन शिकायतों में रुचि न लेने व शिकायतों के लंबित होने पर उन्होंने लेखपाल पंकज कुमार व लेखपाल राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उपजिलाधिकारी संत रंजन ने बताया कि शासन द्वारा जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं में निस्तारण न करने, बैठकों में अनुपस्थित रहने व कृषि गणना में सहयोग न करने, चारागाह की भूमि व तालाबों पर हुए अतिक्रमण की रिपोर्ट न दिए जाने के साथ-साथ रियल टाइम खतौनी में सहयोग न करने के अलावा उतर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 के अंतर्गत एक गांव की लंबित वाद में स्थल निरीक्षण के समय उपस्थित रहने हेतु दी गई सूचना के बावजूद भी बिना किसी कारण के अनुपस्थि रहे, जिसके वजह से जांच बाधित रही। जिसके कारण लेखपाल पंकज कुमार व लेखपाल राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments