November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम ने मतदाताओं को जागरूक किया

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर शत- प्रतिशत मतदान करने को लेकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने ठूठीबारी स्थित ग्राम सचिवालय में ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता चौपाल लगाकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही एक जून को मतदान करने की अपील भी किया।
मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सातवे चरण में आगामी एक जून को मतदान होना है। जिसको लेकर निचलौल एसडीएम मुकेश कुमार सिंह ने स्वीप लोगो अभियान के तहत ग्रामसभा ठूठीबारी के सचिवालय पर ग्रामीणों के साथ मतदाता जागरूकता चौपाल लगाकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील कर जागरूक किया, और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का महत्व भी समझाया है। इस दौरान तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी लोगों को कहीं दिक्कत हो तो तुरंत बीएलओ को अवगत कराएं।
इस दौरान ग्रामप्रधान अजीत कुमार, हल्का लेखपाल दीपक पांडेय, जितेंद्र जयसवाल, संतोष जयसवाल, अवधेश मद्धेशिया, मनोज कुमार, रमेश चौधरी, विजय पाण्डेय, यूनिश, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।