February 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम ने कोटेदारों के साथ बैठक कर ई केवाईसी को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील सभागार पयागपुर मैं बृहस्पतिवार को कोटेदारों के साथ उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बैठक कर ई केवाईसी का कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश। एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि तहसील सभागार में बृहस्पतिवार को फार्मर रजिस्ट्री को लेकर तथा ई केवाईसी व खसरा पड़ताल के संबंध में संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक तहसील क्षेत्र में 41% फार्मर रजिस्ट्री हो पायी है। इसलिए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक कर जन सेवा केंद्र पर अपना फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करने को कहा गया है जिससे शासन की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का लक्ष्य पूरा हो सके। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम होगा! एसडीयम ने गांव के पीडीएस विक्रेताओ पर निशाना साधा और कहा कि किसी भी पीडीएस विक्रेता की शिकायत नहीं आनी चाहिए शासन की तरफ से गरीब परिवार को मिलने वाला खाद्यान्न में घटतौली ना किया जाए। बैठक में क्षेत्र के पीडीएस विक्रेताओं के साथ संबंधित अधिकारी व अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।