Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदर्जनों जरूरतमंदों को एसडीएम ने कंबल वितरित किया

दर्जनों जरूरतमंदों को एसडीएम ने कंबल वितरित किया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जहां लगातार बर्फीली हवाओं को लेकर लोग परेशान हैं। वहीं मंगलवार रात करीब 8:00 बजे उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने ठंड से कांप रहे जरूरतमंदों को चिन्हित कर दर्जनों लोगों को कंबल वितरित किया। और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक असहाय गरीबों के साथ खड़ी है। पयागपुर बस स्टॉप चौराहे पर करीब घंटो एसडीएम पयागपुर कड़ाके की ठंड में खड़े होकर पात्र गरीब लोगों को बुलाकर कंबल से ढाका कंबल प्रकार लौटे बजरंगी सुनील कुमार नाहू साधु शरण प्यारे जगमोहन सहित दर्जनों लोगों के चेहरे खिल उठे लोगों ने एसडीएम पयागपुर के इस पुनीत कार्य का प्रशंसा किया है। इस दौरान तहसीलदार पयागपुर धर्मेंद्र कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम ने अलाव स्थल का भी निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments