
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर क्षेत्र में शिक्षण व्यवस्था की सच्चाई जानने के लिए उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने शनिवार को पैंतौरा रनजीत नगर पहलवारा प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों की उपस्थिति के साथ बच्चों से सवाल पूछा। उप जिलाअधिकारी ने कक्षा 5 के छात्र सौरभ व कक्षा 3 के छात्र अमित से अपने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम के साथ भारत के प्रधानमंत्री का नाम पूछा जिस पर सभी नौनिहाल एक स्वर से बोल पड़े। इसके साथ विद्यालय की साफ सफाई के साथ विद्यालय में बने शौचायलयों की को भी देखा तथा शुद्ध पेयजल के बारे में जानकारी प्राप्त की एसडीएम ने बताया कि पहलवारा प्राथमिक विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका रश्मि शर्मा बच्चों को शिक्षण करती मिली। उन्होंने शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने का निर्देश दिया और कहा कि जब नौनिहालों का प्राथमिक स्तर मजबूत होगा तो वही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन कर सकेंगे। एसडीएम ने संवाददाता को बताया कि प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण चलता रहेगा।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस