December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एस डी एम ने गौशालाओ का किया औचक निरीक्षण

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में छुट्टा पशुओं के बनाये गये गौशाला का औचक निरीक्षण एस डी एम उतरौला सन्तोष कुमार ओझा ने किया। 6 माह से झोपड़ी में संचालित गौशाला,विद्युत कनेक्शन,पीने के पानी,चाहर दीवारी निर्माण व हरे चारे की व्यवस्था की कमी पायी गयी।उपजिलाधिकारी ने गौशाला में कमी को पूरा करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
विकास खण्ड श्रीदतगंज में छुट्टा पशुओं के लिये बनाये गए
निरंजन पर ,मस्ती जोत, चमरुपुर व शिवपुर महन्त के गौशालाओं का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार ओझा ने किया।मस्तीजोत में गोवंशो के लिये पानी पीने के लिये अलग से कोई नाद नही मिली, बिजली का कनेक्शन भी नही पाया व सोलर का व्यवस्था नही है।निरीक्षण में 38 गोवंश पाए गायडीह गौशाला में पानी व विद्युत व्यवस्था नही पायी गया।निरंजनपुर में हरे चारे के लिये चारागाह की भूमि उपजाऊ नही होने के कारण हरा चारा नही उपलब्ध मिला। शिवपुर महन्त में गौशाला6 माह से नाद व झोपड़ी में संचालित मिला व नाद एवम जगह भी पर्याप्त नही मिला।गौशाला के लिये चिन्ह्ति चारागाह की भूमि में 6 माह पानी भरा रहता है।गौशाला में भूसा,चारे सहित पशुओ की ईयर टैकिंग मिली,गौशाला पर तैनात केयर टेकर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।