
लेखपालों को दिया क्षेत्र में भ्रमण करने का कड़ा निर्देश अनुपस्थित मिलने पर होगी कार्यवाही
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के निजामाबाद तहसील के उप जिला अधिकारी संत रविरंजन ने क्षेत्रीय जनता से अपील किया है कि आप लोग धान काटने के बाद अपने खेत में पराली न जलाएं, क्योंकि पराली जलाने से जहां एक तरफ पशुओं के चारे में कमी आ रही है वही वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है, जिससे भयंकर बीमारियां फैल रही हैं। पराली जलाने को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपालों को सख्त निर्देश दिया है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें, यदि कोई पराली जलाते हुए मिल रहा है तो उसे समझाने और रोकने का प्रयास करें यदि नहीं मानता है तो उसके साथ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में हम भी भ्रमण करेंगे यदि कोई लेखपाल अनुपस्थित मिला या क्षेत्र से बाहर मिला तो उसके साथ भी दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस