बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।ठण्ड को देखते हुऐ प्रशासन ने गरीबो व जरूरत मंदो के लिये सहयोग बढ़ाते हुऐ कम्बल बाटना शुरु कर दिया जिससे कोई भी जरूरत मंद को ठंडक ना लगे जहां इसी क्रम में नानपारा नगर पालिका के अध्यक्ष अब्दुल वहीद व ईओ रंग बहादुर सिंह ने 6 वार्डो में कंबलों का वितरण किया । बाकी 19 वार्डो में बाद में वितरित किया जायेगा , वही दूसरी ओर राजस्व विभाग ने बलहा के सभी न्याय पंचायतों में भी कंबल का वितरण किया गया ।नगर के बीआरसी भवन में बुधवार को उपजिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, तहसील अजय कुमार यादव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, विधायक के प्रतिनिधि के रूप में अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष हरिहर वर्मा व सौरभ वर्मा ने सैकड़ो जरूरत मंदो को कंबल वितरित किया,एसडीएम ने बताया की पूरे न्याय पंचायत में पन्द्रह सौ कंबलों का वितरण किया गया वही कंबल पाकर लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।
More Stories
रसोईयों की बैठक हुई सम्पन्न
पशु पालन व जैविक खेती से महिलाओं को समूहों में जोड़कर आय वृद्धि करे एफपीओ: डीएम
जी. एम. एकेडमी में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का भव्य शुभारंभ