
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नवरात्र व दशहरे का पर्व नजदीक में आने से पहले ही दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुट गये हैं ।इसके साथ ही जिले के नगर पंचायत सिसवा ,निचलौल , फरेन्दा ,पनियरा , परतावल, नौतनवा, घुघली सहित कोल्हुई ,ठूठीबारी, सिन्दुरिया ,बृजमनगंज, बहदुरी ,चौक बाजार ,मिठौरा ,भिटौली ,शिकारपुर,आदि जगहों पर ,दुर्गा पूजा समितियां भी पांडालों को तैयार करने में लग गयी हैं। आश्विन मास के पितृपक्ष के समाप्त होने के साथ ही शुक्ल पक्ष में नवरात्र की प्रथम तिथि से ही दुर्गा पूजा समारोह के लिये तैयारियां तेज हो जाती हैं। जिसे लेकर समितियों के सदस्यों द्वारा पांडाल को सजाने एवं दुर्गा प्रतिमा को स्थापित करने में जुट गये हैं। वहीं मूर्तिकार भी दुर्गा प्रतिमा सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। जिससे नवरात्रि के प्रथम तिथि को पूर्ण रूप से तैयार मूर्तियों को समय से तैयारी करने मे लगे हुए है |
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार