Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसेंट जेवियर्स सलेमपुर के स्काउट–गाइड्स ने राष्ट्रीय जमूरी में बढ़ाया मान, सम्मान...

सेंट जेवियर्स सलेमपुर के स्काउट–गाइड्स ने राष्ट्रीय जमूरी में बढ़ाया मान, सम्मान समारोह में गूँजा गर्व

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर का प्रांगण बुधवार को गर्व और उत्साह से भर उठा, जब राष्ट्रीय जमूरी से लौटे स्काउट–गाइड कैडेट्स को प्रार्थना सभा के दौरान मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जैसे ही विद्यार्थियों के कंधों पर मेडल चमके, पूरा विद्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

राष्ट्रीय जमूरी में शानदार प्रदर्शन

लखनऊ में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जमूरी में विद्यालय के 18 स्काउट, 12 गाइड, एक स्काउट मास्टर, और एक गाइड कैप्टन ने भाग लिया। प्रशिक्षक भृग्वेंद्र कुमार सिंह और साधना गुप्ता के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। इस आयोजन में देशभर के प्रतिभागियों के साथ 7 देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

एडवेंचर, टीमवर्क और अंतरराष्ट्रीय अनुभव

जमूरी के दौरान बच्चों ने विभिन्न राज्यों और देशों की स्काउटिंग संस्कृति को समझा, कठिन परिस्थितियों में जीवन कौशल सीखे और दो दिवसीय नाइट आउट में आत्मनिर्भरता व टीमवर्क का अनुभव प्राप्त किया। एडवेंचर गतिविधियों ने उनके साहस और आत्मविश्वास को मजबूत किया।

मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति की उपस्थिति बनी खास याद

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने की। राष्ट्रपति को करीब से देखना बच्चों के लिए जीवनभर की याद बन गया।

स्कूल प्रबंधन ने की बच्चों की उपलब्धियों की सराहना

सम्मान समारोह में मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि बच्चे सिर्फ मेडल ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और संवेदना की अनमोल पूँजी लेकर लौटे हैं।

प्रधानाचार्य वी.के. शुक्ल ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में चरित्र निर्माण और जीवन कौशल विकसित करने का अद्भुत माध्यम है। विद्यालय को ऐसे प्रतिभाशाली कैडेट्स पर गर्व है।

गर्व से दमके बच्चों के चेहरे

सम्मान समारोह में पूरा विद्यालय परिवार एकजुट होकर इन नन्हे कैडेट्स की उपलब्धियों का साक्षी बना। मेडल पाकर बच्चों के चेहरे आत्मविश्वास और खुशी से खिल उठे। यह क्षण विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments