November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट गाइड – डॉ.प्रदीप रावतीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपट्टी स्थित बीआरडी इंटर कालेज परिसर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर सकुशल संपन्न हुआ।शिविर के कुल 26 टोलियों में 218 छात्र-छात्राओं ने प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिला प्रभारी पीएल यादव,जिला ट्रेनर कौशल किशोर सिंह व खुशी यादव ने शिविरार्थियों को प्रतिज्ञा,नियम,प्रार्थना,झंडा गीत,सड़क एवं यातायात सुरक्षा नियम,रस्सी गांठ बंधन, टीम वर्क,मीनार बनाना,ध्वज टैंट बनाना,सांस्कृतिक कार्यक्रम,ध्वज शिष्टाचार सिखाया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रवक्ता डॉ. प्रदीप कुमार ने विद्यालय के शिक्षक आकाश राय,ओमप्रकाश राय,अवधेश सिंह,के साथ स्काउट गाइड की टोलियों का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि डॉ.प्रदीप राव ने कहा कि जीवन जीने की कला स्काउट गाइड सिखाता है।इससे छात्र -छात्राओ में समाज सेवा और अनुशासन का भाव उत्पन्न होता है।शिविर में उत्कृष्ट कार्य हेतु टोली एस वन को प्रथम,जी थ्री को द्वितीय और जी टू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस दौरान आकाश राय,सुनील राय,हरेराम राय,सुरेश राय,महबूब आलम,उमा राय,अनिल सिंह,कमलेश गुप्ता,श्याम सुन्दर कुशवाहा, धर्मराज सिंह,मैनेजर कुशवाहा,पवन गुप्ता,शिवशक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।