उतरौला /बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का समापन गुरुवार को हुआ। रैली में जिले के अनेक विद्यालयों की 62 टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्हें जीवन कौशल का गुर सिखाते हुए चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, प्रबंधक व पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, विशिष्ट अतिथि शिवाकांत वर्मा, डॉक्टर चंदन पांडे ने कहा कि स्काट और गाइड चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। रैली में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। रैली के अंतिम दिन स्काउट और गाइड द्वारा टेंट निर्माण, गेट , टावर, गैजेट्स, रंगोली, झांकी सहित अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने सभी टीमों द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया तथा स्काउट और गाइड द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की।
समापन की पूर्व संध्या पर कैम्प फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी विद्यालयों के 62 टीमों के प्रतिभागियों ने नाटक, लोक गीत, लोक नृत्य, कव्वाली, भजन समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य, विशिष्ट एवं प्रधानाचार्य ने रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी 62 टीमों के प्रतिभागियों, स्काउट मास्टर्स, गाइड कैप्टन, पदाधिकारियों, निर्णायक मंडल, प्रधानाचार्यो एवं सभी ट्रेनिंग काउंसलर्स को शील्ड, मोमेंटो, मेडल, प्रशस्ति पत्र अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज अध्यक्ष अख्तर महमूद खान, संचालन के पी यादव व मास्टर अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने किया। प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
जिला गाइड कमिश्नर रेखा देवी, सचिव स्काउट गाइड मोहिउद्दीन अहमद सिद्दीकी, जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता, अबुल कासिम खान, साधना पांडे, राकेश प्रताप सिंह, भगवती प्रसाद शुक्ल, अशोक कुमार पांडे समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्काउट मास्टर्स व गाइड कैप्टन मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर