Monday, September 15, 2025
Homeमहाराष्ट्रके.बी.एल इंग्लिश हाई स्कूल के तरफ से स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

के.बी.एल इंग्लिश हाई स्कूल के तरफ से स्काउट गाइड शिविर का आयोजन

बदलापूर/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
16 दिसंबर शनिवार को के.बी.एल इंग्लिश हाई स्कूल बदलापुर पश्चिम में कक्षा 9वी एवं 10वी के छात्र छात्राओ का स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार कनौजिया , बसंत कुमार यादव , स्कूल ट्रस्टी आशीष कुमार यादव, स्काउट अध्यापिका माया नागरे , और अन्य साथी, अध्यापको के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक ॲक्टिविटी किये जैसे टेंट बनाना, बिना किसी आग का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के भोजन पकाना और फूड काउंटर बनाना आदी का इसमें समावेश रहा, इसी दौरान भारत स्काउट गाइड ठाणे कार्यालय के आयुक्त किरण लहाने, डोंबिवली स्काउट गाइड संगठन के वरिष्ठ सदस्य कोमलसिंह राजपूत , स्काउट अध्यापक अभय शिंदे।
सभी ने शिविर के दौरान छात्रो का मार्गदर्शन किया और सभी कर्मचारियों और छात्रों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments