July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिटिया की शादी का कार्ड देने जा रहे स्कूटी सवार दंपति को ट्रक ने कुचला, मौत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शादी कार्ड देने ससुराल जा रहे दंपति को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद रुकने की बजाय ट्रक चालक ट्रक में फंसे दंपति को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा। जिससे दोनों शवों के लोथड़े एक किलोमीटर तक सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जिस घर में शहनाई की आवाज गुंजनी थी वहां मातम पसर गया।

जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर वार्ड निवासी मुर्तजा अंसारी अपनी पुत्री की शादी बिहार के गोपालगंज जिले के सबेया निवासी फारूक अंसारी से तय किए थे।5 दिसंबर को बारात आनी है। जिसके लिए मुर्तजा अंसारी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी ससुराल बरहज थाना क्षेत्र महेन में निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे। सुबह 8:45 बजे अभी वह मदनपुर थाना क्षेत्र में रास्ते में ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पकड़े जाने के भय से ट्रक चालक रूकने के बजाय तेज रफ्तार कर ट्रक सहित भागने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दी।10 मिनट के भीतर पुलिस ने उसे घटना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर पकड़ लिया। दुर्घटना में पति पत्नी दोनों के शव एक किलोमीटर तक बिखर गए। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मदनपुर थानाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।चालक विक्रम निषाद 22वर्ष पुत्र कैलाश निषाद हिरासत में है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।