Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्र को डाटना शिक्षक को पड़ा भारी

छात्र को डाटना शिक्षक को पड़ा भारी

शिक्षक के डांट पर छात्र ने बीच रास्ते रोक चढ़ा की बाइक

लखनऊ के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा शिक्षक

भलुवनी,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। फातिमा खातून पत्नी इदरीश अहमद ने भलुवनी थाने पर अपने पति के ऊपर हुए जान से मारने की कोशिश का हवाला देकर तहरीर दी है।मोहम्मद इदरीश भलुवनी के शांति निकेतन इंटर कॉलेज के विषय भूगोल के शिक्षक है ।तहरीर के मुताबिक मोहम्मद इदरीश बीते सोमवार को प्रतिदिन के तरह विद्यालय गए तथा अपने कक्ष में पढ़ाते समय किसी बात को लेकर दो छात्रों को डांट दिया। विद्यालय के छुट्टी होने तक सब कुछ सामान्य रूप से चलता रहा ,विद्यालय की छुट्टी हुई शिक्षक तथा छात्र सभी अपने घर को निकले ,शिक्षक इदरीश भी अपने घर को निकले ,विद्यालय से महज दो सौ मीटर आगे पहुंचे तभी दो से तीन मोटरसाइकिल सवार छात्रों ने पीछा किया तथा उनके मोटरसाइकिल पर लात मार उन्हें गिरा दिया।गिरने के बाद अचेत अवस्था में पड़े शिक्षक के सर पर मोटरसाइकिल का पहिया चढ़ा दिया।जिसके बाद शिक्षक इदरीश अहमद बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह नजदीकी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहा डॉक्टर ने हालत काफी नाजुक देख फौरन देवरिया मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया देवरिया में करीब आधे घंटे इलाज चलने के बाद देवरिया मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने भी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।खून काफी बह जाने के कारण परिजन उन्हें निजी अस्पताल सावित्री में भर्ती कराए ,सावित्री में भी करीब दो घंटे आई सी यू में इलाज करने के बाद हालत और भी नाजुक होती चली गई इसके पश्चात सावित्री हॉस्पिटल ने भी लखनऊ के लिए सुझाव दिया बैरहाल परिजन ने बिना देर किए फौरन लखनऊ के एक निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया जहा शिक्षक इदरीश का इलाज चला रहा है।बीते दिन शुक्रवार तक शिक्षक इदरीश की हालत काफी नाजुक बताई गई।शिक्षक की पत्नी द्वारा समय निकालकर शुक्रवार को गृह जनपद पहुंची तथा भलुवनी थाना पहुंच कर थाना अध्यक्ष को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। वैसे जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है नए तरीके और नए अपराधी आए दिन बन रहे है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments