विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद समर्थित मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव कार्यक्रम का तीसरा दिन
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद समर्पित मोटिवेशन एंड इन्नोवेटिव प्रोग्राम फॉर साइंस स्टूडेंट आफ महराजगंज जिला श्री भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के क्रम में तीसरे दिन आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं सिटिजन फोरम के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्र ने कहा कि वैज्ञानिक सोच को तर्क की कसौटी पर कसना होगा ,वैज्ञानिक भाव का समावेश करना होगा, वैज्ञानिक सोच को विकसित करना होगा क्योंकि संस्कृत में वैज्ञानिक सोच को प्रभावित तो विकसित किया इतिहास गवाह है, शून्य की भी खोज भारत की देन है इसलिए हमें अपनी महत्ता को बनाए रखना है, हमें अंधविश्वास से भी बचना होगा ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अखिलेश्वर राव ने कहा कि मोटिवेशन एवं इन्नोवेटिव प्रोग्राम के द्वारा जनपद की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिल रहा है इस मंच के द्वारा प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगे।
कार्यक्रम का संचालन सिटिजन फोरम महाराजगंज के मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र ने किया। आयोजन प्रभारी भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सचिव विमल कुमार पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के उद्देश्य को रेखांकित किया। श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जो प्रतिभाएं निकलतीं है आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का परचम लहराएंगे । अन्य विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक सहित मंडल के सदस्य के रूप में अमरेंद्र शर्मा, संत राज यादव ,विवेकानंद ,संजय कुमार ,देवेंद्र प्रसाद पांडेय ,पंकज कुमार मौर्य ,डॉ सर्वेश पटेल ,रुपेश यादव , आशु प्रवचन के निर्णायक मंडल में डॉ शांति शरण मिश्र और सुनील कुमार मिश्र रहे। रोहित गुप्ता ,विवेकानंद, राजेश शर्मा ,गजेंद्र मणि त्रिपाठी ,सुनील मिश्रा ,सहित तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विजेता छात्र-छात्राओं को
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं सदर विधायक जय मंगल कनौजिया के द्वारा 24 सितंबर को जिला पंचायत सभागार में सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक
इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
विशेष कैंप का आयोजन 23 व 24 नवंबर को