November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाराजगंज महोत्सव में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बाल वैज्ञानिकों को किया सम्मानित

बाल वैज्ञानिकों में अपार क्षमता, सरकार बढ़ा रही मनोबल: प्रभारी मंत्री

जनपद की प्रतिभाओं को और बड़ा मंच दिलाने का करूंगा प्रयास:पंकज

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) । महराजगंज जिला मुख्यालय के जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के ग्राउंड में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय महाराजगंज महोत्सव के के अंतर्गत जीएसबीएस इंटर कॉलेज परिसर में लगाए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र दयालु के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बाल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सदैव नए-नए कार्यक्रमों का संचालन कर रही है और इस तरह के महोत्सव में जनपद और क्षेत्र के प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें प्रदेश और देश स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है ।उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों को नित्य नए प्रयोग कर नए-नए मॉडल बनाने होंगे उन्हें जो भी संसाधन चाहिए सरकार उपलब्ध कराती रहेगी ।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार एवं श्री भारद्वाज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के तत्वाधान में लगाए गए विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जनपद के बाल वैज्ञानिकों को जहां कहीं भी आवश्यकता होगी वह उन्हें सदैव मनोबल बढ़ाएंगे और साथ ही साथ शासन स्तर पर इन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिला विज्ञान क्लब और आयोजक मंडल के लोगों को साथ लेकर बढ़ने का प्रयास करेंगेlविज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा ,जीएसबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, जिला विज्ञान क्लब के अखिलेश्वर राव, आयोजक विमल कुमार पांडेय, अमरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद ने संबोधित किया जबकि अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ,उपजिलाधिकारी दिनेश चंद्र मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रशिक्षु सुधीर कुमार आदि ने बाल वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि जनपद में जिस स्तर के मॉडल बाल वैज्ञानिकों ने बनाए हैं ऐसे मॉडल जनपद स्तर पर देखने को कम मिलते हैं इन्हें प्रदेश स्तर पर मॉडल प्रदर्शित करना चाहिए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन सिटीजन फोरम मीट के मीडिया प्रभारी एवं जिला विज्ञान क्लब से जुड़े डॉ. शांतिशरण मिश्र ने किया l
इस दौरान जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अखिलेश्वर राव, डा शान्ति शरण मिश्र, नीरज तिवारी, इंजीनियर रूपेश यादव, राजेशशर्मा ,राजन ,रोहित गुप्ता ,अरविंद उपाध्याय, आस्था त्रिपाठी ,प्रिया गुप्ता सहित प्रमुख लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।