February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय नगर स्थित दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज न्यू कॉलोनी देवरिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया|जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्रों ने अपने-अपने प्रतिभा को इस प्रदर्शनी में मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने आये आगंतुकों को यह दिखाया कि विश्व में घटित हो रहे समस्याएं और उन समस्याओं का कैसे निपटा जाए, इसके बारे में जानकारी दी और उक्त विषय पर झांकी भी प्रस्तुत की। जिसमें स्मार्ट स्कूल,स्मार्ट हॉस्पिटल,स्मार्ट विलेज,स्मार्ट हिल स्टेशन तथा ड्रोन सिस्टम आदि प्रमुख थे।
उक्त अवसर पर अनिल कुमार त्रिपाठी (विज्ञान प्रचारक),इंद्र कुमार दीक्षित (पूर्व प्रधानाचार्य),विनोद मित्र (प्रवक्ता), रविशंकर गुप्त (पूर्व प्रवक्ता),रणजीत कुमार गौड़ एवं मनभरन जीआरपी इंस्पेक्टर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कनक कांत मिश्र ने अपने प्रतिभागी छात्रों को साधुवाद देते हुए आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।