Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड में करीना का हुआ चयन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड में करीना का हुआ चयन

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड 2023-24 में विकासखंड उतरौला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर कला की कक्षा सात की चयनित हुई छात्रा कुमारी करीना को विज्ञान माडल बनाने के लिए दस हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार पटेल ने दिया। उन्होंने बताया कि कक्षा सात की छात्रा कुमारी करीना का चयन विज्ञान की दुनिया में ख्याति प्राप्त इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए किया गया है। और छात्रा को पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए करीना को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने स्कूल के शिक्षक रवि कुमार पटेल को भी बधाई दी। उनके सफल मार्गदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा भी की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से इनके प्रोजेक्ट के लिए राशि मिली थी। छात्रा ने लेजर लाइट सिक्योरिटी अलार्म प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। बीईओ ने कुमारी करीना को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments