
👉प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की मान्यता, चला रहे हाईस्कूल की कक्षाएं
- 👉सरकारी विद्यालय में बच्चों संग किया भोजन, जांची शैक्षणिक गुणवत्ता
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)..शासन व प्रसासन के निर्देश पर अमान्य विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी ने दो विद्यालयों का निरीक्षण कर संचालकों को चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण में बीईओ ने छात्रों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया व प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया।
मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने सर्वप्रथम विकास खंड के ग्राम पंचायत बांसगांव में संचालित गेनिया देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि कक्षा आठ तक विद्यालय की मान्यता है और कक्षाएं दसवीं तक चल रही हैं। नाराज बीइओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए अमान्य कक्षाओं को बंद कर शीघ्र मान्यता लेने का सख्त निर्देश दिया। इसी ग्राम पंचायत मे एमके चिल्ड्रेन एकेडमी में भी कक्षाएं दसवीं तक संचालित होती मिलीं जबकि मान्यता मदरसा (नर्सरी से पांचवीं तक) की है। जिस पर बीईओ ने कड़ी नाराजगी जताई व अमान्य कक्षाएं बंद करने का निर्देश देते हुए छात्रों का नामांकन समीप के सरकारी विद्यालयों में सुनिश्चित करने को कहा। दोनों विद्यालयों मे अमान्य उच्चीकृत कक्षाओं के बारें में बताया गया कि यूपी बोर्ड के मालती देवी विद्यालय चाफ से संबद्ध है तो बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही। बीईओ के निरीक्षण से मान्यता विहीन विद्यालय संचालकों में हड़कंप मच गया। इसके पश्चात बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय रिसालपट्टी का निरीक्षण किया यहां भी शिक्षक उपस्थित मिले व पढ़ाई हो रही थी। बीईओ ग्राम पंचायत रकबा दुलमा पट्टी के कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में पहुंचे तो छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे। बीईओ ने छात्रों के साथ चावल दाल चखा। रक्षाबंधन पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता व रंगोली बनाने वाली छात्राओं को शाबासी दी। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। निपुण अभियान, नवोदय विद्यालय में प्रवेश आवेदन, कन्या सुमंगला योजना, विद्याज्ञान व राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा, मल्टीपल हैंडवाश, दिव्यांग शौचालय आदि की जानकारी ली। कमी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों को सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनीता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता कुशीनगर..
More Stories
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन
रिश्तों को समझने और संवारने की दिशा में पहल
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग