
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अगैईया नानपारा में कृपाराम जन जागृति विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के साथ धूम-धाम से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाहिनी के बल कर्मीयों के साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं व शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन 59वी वाहिनी कार्यवाहक कमान्डेंट शक्ति सिंह ठाकुर के तत्वाधान में किया गया। कार्यवाहक कमान्डेंट 59वी वाहिनी ने रक्षाबंधन के इतिहास के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि ये त्यौहार हर साल सावन महीने के पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधतीं हैं और मिठाई खिलाती है और उसके सुखी जीवन की प्रार्थना करती है, इसके साथ ही बहन भाई से सुरक्षा का वचन लेती हैं ।
इस कार्यक्रम के दौरान शेखर बजाज उप-कमान्डेंट, हिमांशु दुबे उप कमान्डेंट, डॉ विकास कुमार सिंह पशु-चिकित्सा के मनोज कुमार गुप्ता प्रबंधक, शिक्षक गण अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक समेत काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस