November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फाइलों में चल रहा है स्कूल

खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को मान्यता रद्द करने का लिखा पत्र

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
खंड शिक्षा अधिकारी ने अजमतगढ़ के स्थलीय निरीक्षण में आधा दर्जन प्राइवेट विद्यालय धरातल पर नहीं मिले।
शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ निर्भय नारायण सिंह के द्वारा यूडी आई एस इ एवं अजमतगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में आधा दर्जन विद्यालयों का अस्तित्व धरातल पर नहीं पाया गया। इन विद्यालयों द्वारा छात्र प्रोफाइल का विवरण न भरने, भौतिक स्थिति मानवीय स्थिति और शैक्षणिक स्थिति जो यूडीआईएसइ कोड पर रहता है, वह भरा नहीं गया था। इन विद्यालयों का स्थलीय भ्रमण किया गया और निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द छात्रों का विवरण यूडीआईएसइ पर फीड करना सुनिश्चित करें।
भ्रमण के दौरान
होसनांकी देवी विकलांग क्रमोत्तर प्राथमिक विद्यालय बनकटिया,
मदरसा असफाक उल्ला शिक्षण संस्थान बनकटिया,मदरसा असफाक उल्ला निशा शिक्षण संस्थान बनकटिया,ज्ञान स्थलीय बनकटिया,
होसनाँकी बालिका प्राइमरी पाठशाला मुजार,माँ मगरी बालिका जूनियर हाईस्कूल मुजार, का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इसपर खंड शिक्षा अधिकारी अजमतगढ़ निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि ये विद्यालय धरातल पर नहीं पाए गए, केवल मान्यता लेकर फाइलों में सिमट गए हैं। इनका अस्तित्व धरातल पर नहीं रहा है। इनके खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ को इन विद्यालयों का UDISE बंद करने तथा मान्यता रद्द करने संबंधित पत्रावली प्रेषित कर दी गई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ये सभी विद्यालय मानक पर खरे नही मिले इसलिए इनके खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्रवाली प्रेषित की गई है।