उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सड़क पर कीचड़ व जलभराव से स्कूली बच्चे खासा परेशान हैं, फिसलकर आए दिन गिरने से चोटिल हो रहे हैं।
नगर के मोहल्ला रफी नगर वार्ड संख्या 5 में स्थित टायनी टाट्स इंटर कालेज को जाने वाली मार्ग का निर्माण न होने से छात्र-छात्राओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।विद्यालय को जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण बरसात में कीचड़ व जलभराव की स्थित उत्पन्न हो जाती है। विद्यालय तक पहुंचने के लिए मात्र एक ही रास्ता है। उक्त मार्ग कच्ची होने के कारण थोड़ी सी वर्षा होने पर सड़क पर छोटे बड़े अनेक गड्ढे हो जाते हैं ऐसे मे स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं कीचड़ में फिसलकर अक्सर गिर जाते हैं जिससे चोटहिल होने के साथ साथ उनका यूनीफार्म व बैग कीचड़ में सन जाते हैं।अभिभावक के साथ साथ स्कूल के छात्र छात्राओं ने आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला प्रशासन से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती