November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संस्कृत विद्यालय जिंदोपुर द्वारा स्कूल चलो अभियान की निकाली गयी रैली

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के श्रीधर्मसंघ गिरीश संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिंदोपुर में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान रैली विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई ।रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य नारायण पाठक ने किया।विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा ग्रामसभा का भ्रमण किया गया और स्कूल चलो संबंधित नारे लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। हम बच्चों का नारा है ,शिक्षा अधिकार हमारा है । बच्चे मांगे प्यार दो,शिक्षा का अधिकार दो,सब पढ़े सब बढ़े,संस्कृत शिक्षा अच्छी शिक्षा जैसे नारो से ग्रामीणो को जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्य नारायण पाठक ने बताया कि बच्चों को संस्कृत की शिक्षा देना आवश्यक है, संस्कृत भाषा एक महत्वपूर्ण भाषा है, सरकार भी संस्कृत भाषा के महत्व को समझते हुए इसे प्रोत्साहित कर रही।अपने बच्चों की संस्कृत शिक्षा के लिए आप सभी लोग विद्यालय में जल्द प्रवेश कराए।ऐसे में जन जन की सक्रियता से ही सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाया जा सकता है ।इस अवसर पर राजमणि मिश्र, राहुल देव पाठक एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।