
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय रामपुर अरना में दिनांक 1 3 जुलाई 2025 को “स्कूल चलो अभियान” एवं संचारी रोग नियंत्रण हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव बच्चों के साथ मिलकर गांव में रैली निकाली, जिसमें शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ संचारी रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। बच्चों ने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर पूरे जोश और उत्साह से नारे लगाए, जैसे — “बच्चों को स्कूल भेजो, शिक्षा का दीप जलाओ”, “साफ-सफाई अपनाओ, बीमारियों को दूर भगाओ”। रैली के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, साफ पेयजल का सेवन, और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शिक्षकगण, शिक्षा मित्र, रसोइया एवं छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल रहे। विद्यालय परिवार द्वारा यह संदेश दिया गया कि शिक्षा और स्वास्थ्य, दोनों मिलकर ही एक समृद्ध समाज का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर जावेद अहमद,लव कुश तिवारी, मोहम्मद जीशान,रिचा मिश्रा ,पूजा यादव,विजय गुप्ता, विजय जायसवाल, दीप्ति तिवारी, करन सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन
सीट से कम आवेदन वाले पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश 18 जुलाई से