Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण जनजागरूकता रैली

स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण जनजागरूकता रैली

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अचलपुर चौधरी द्वितीय में बृहस्पतिवार को “स्कूल चलो अभियान” एवं “संचारी रोग नियंत्रण हेतु जनजागरूकता रैली” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्वेता रावत के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ गांव में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व और संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियां लेकर पूरे जोश के साथ नारे लगाए – “बच्चों को स्कूल भेजो, शिक्षा का दीप जलाओ” “साफ-सफाई अपनाओ, बीमारियों को दूर भगाओ” रैली के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता, हाथ धोने की आदत, साफ पेयजल का सेवन, मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ, शिक्षामित्र, रसोइया सहित सभी छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। इस अवसर पर नीतू यादव, दिलीप कुमार, ममता श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव, गुड़िया सहित अन्य शिक्षकगणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रधानाध्यापिका श्वेता रावत ने कहा कि “शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों मिलकर ही एक समृद्ध एवं सशक्त समाज की नींव रखते हैं। इस उद्देश्य से यह जागरूकता रैली आयोजित की गई है।” विद्यालय परिवार के इस सार्थक प्रयास की सराहना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी की गई।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments