सीतापुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के मछरेहटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घना कोहरा हादसे का कारण बना। बीहट बीरम और आदिलपुर के बीच सुबह करीब 9 बजे आर जे जे एजुकेट प्वाइंट स्कूल की बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें कुल 25 बच्चे सवार थे।
ये भी पढ़ें – घुसपैठियों पर CM योगी सख्त: बरेली में अफसरों को निर्देश—“जीरो टॉलरेंस अपनाएं, कोई बच न पाए”
चार लोग घायल, बच्चों में एक बच्ची को आई चोट
हादसे में एक बच्ची सहित कुल चार लोग घायल हुए। इसके अलावा बस में मौजूद दो शिक्षक—
प्रीति मिश्रा (26 वर्ष), निवासी राठौरपुर, अभय मिश्रा (25 वर्ष), निवासी राठौरपुर को भी चोटें आईं। साथ ही बस चालक अनुज कुमार (40 वर्ष) घायल हो गया।
सीएचसी में चल रहा इलाज, सभी की हालत सामान्य
घटना के बाद घायलों को तुरंत सीएचसी मछरेहटा ले जाया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य है और उनका उपचार जारी है।घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें – पंचायत चुनावों में NOTA की मांग हाईकोर्ट पहुंची, बैलेट पेपर पर नाम छापने की भी अपील
