Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedक्राइमलगातार बारिस से विद्यालय भवन गिरकर ध्वस्त

लगातार बारिस से विद्यालय भवन गिरकर ध्वस्त

मनकापुर/गोण्डा।(राष्ट्र की परम्परा)08अक्टूबर.. बीते दो दिनो से से हो रही लगातार बरसात से एक विद्यालय ढय गया।अवकाश होने के कारण कोई जनहानि नही हुई।
शिक्षा क्षेत्र के ग्राम सोहास में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन का बरामदा ढह गया। विभाग द्वारा कुछ महीने पूर्व ही इस भवन को जर्जर घोषित किया गया था। हालांकि भवन का बरामदा रात में ढह गया था। दिन में यह घटना होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।क्योंकि बच्चे दिन के समय उस विद्यालय के आस पास स्कूल लगने के पहले और स्कूल की छुट्टी के बाद जरूर इकट्ठा होते हैं। मौसम के दृष्टिगत जिला अधिकारी डा० उज्जवल कुमार द्वारा विद्यालयों में अवकाश कर देना भी ऐसे हादसे को टालने में कहीं ना कहीं मददगार रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रचना सिंह के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 77 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं और एक सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा भी कार्यरत हैं। भवन के जर्जर होने की सूचना विभाग को बहुत पहले ही दी जा चुकी है तथा सांख्यिकी प्रपत्र के माध्यम से भी विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना प्रेषित की जा चुकी है।खंड शिक्षा अधिकार के द्वारा दिए गए आदेश निर्देश के अनुसार बच्चे बगल के प्राथमिक विद्यालय सोहांस में बैठते हैं। ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बच्चों को बगल के प्राइमरी स्कूल में बैठा तो दिया गया है लेकिन इस जर्जर भवन को अभी तक ढहाया नहीं गया लगता है कि विभाग को किसी बड़े घटना का इंतजार है।वही खंड अधिकारी विशाल यादव ने कहा कि जर्जर भवन की सूचना जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को मौखिक व पत्राचार करके अवगत कराया गया।

संवाददाता गोण्डा..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments