उरुवा ब्लाक के राउतपार ग्राम पंचायत का हाल दयनीय
महिला प्रधान की हाल दयनीय बिचौलिया काटता है मलाई
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सरकार द्वारा बार – बार परिषदीय विद्यालयों मे कायाकल्प के तहत टाइल्स, शौचालय, रसोईघर बिकलांग शौचालय समेत बाउंड्री वाल का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा पूर्ण किया जाना है। क्षेत्र मे कहीं तो कार्य हो रहे है और कहीं पर कार्य नहीं हो रहे है। ऐसे मे राउतपार ग्राम सभा के प्रा वि कोनी व उच्च प्रा वि राउतपार कोनी खुर्द मे टाइल्स, शौचालय व बाउंड्री वाल का कार्य प्रधान व बिचौलिए के बीच रस्सा कस्सी होने से शुरू नहीं हो पा रहा है। ज़ब कि राउतपार कोनी खुर्द मे बाउंड्री की फ़ाइल ओ के हो चुकी है बल्कि आई डी भी निकल चुकी है फिर भी कार्य कराने की प्रक्रिया सन्नाटे के साये मे पड़ी है।
मालूम हो राउतपार ग्राम सभा की जनता, ग्राम प्रधान शारदा के अंनोन रहने तथा एक करोड़पति समाज सेवक के इशारे पर हाँ मे हाँ मिलाने मे प्रधान रह जाती है। गाँव के कार्य करोड़पति समाज सेवक के इशारे से डगरता है। प्रधान पति व पुत्र भी कुछ कराने के योग्य नहीं है। जिसके नाते कायाकल्प योजना की हसीं उड़ाने मे महिला प्रधान सर्वश्रेठ मानी जा रही है। अब तक के हुए कार्यों के भुगतान व कार्य के बाबत भी अनभिज्ञ है। सूत्रों की माने तो राउतपार कोनी खुर्द की बाउंड्री हेतु बी डी ओ व सचिव सदानंद तथा जे. ई. द्वारा बाउंड्री की फ़ाइल स्वीकृत कर दी गयी है, यहां तक की आई डी भी निकल गयी है। लेकिन सच तो यह है की ग्राम सभा मे क्या होना है उससे महिला प्रधान कोसो दूर है। सूत्र बताते है कि महिला प्रधान व उसके पति तथा पुत्र के पास कार्य कराने हेतु धन उपलब्ध नहीं है कि सीमेंट बालू सरिया लेबर को देकर कार्य शुरू कराये। ऐसे मे तो टेंडर हो जाय तो कार्य पूर्ण हो सकेगा। इस बाबत ए डी ओ पंचायत विनोद से दूरभाष से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। उसी बाबत प्रधान शारदा से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि आज अपने पुत्र अनरदीप से बात करब कि स्कूलिया के बाउंड्री कैसे होइ।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त