नगरपालिका परिसर में खूब किया हंगामा
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका क्षेत्र के पटेल नगर पश्चिमी स्थित आरती घाट पर सफाई नायक सुनील कुमार के नेतृत्व में
10, 12 सफाई कर्मियों के साथ घाटों की सफाई किया जा रहा था तभी दो सफाई कर्मी जितेंद्र एवं भकोली सफाई को लेकर आपस में कहा सुनी कर रहे थे की तभी आरोप है के उप निरीक्षक सदानंद यादव एवं कांस्टेबल आशीष यादव घाट की तरफ जा रहे थे और सफाई कर्मियों को आपस में तू तू मैं मैं करता देख जितेंद्र कुमार को मारने लगे जिसको लेकर सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर नगर पालिका परिसर में सफाई नायक सुनील कुमार के साथ पहुंच कर जमकर हंगामा करने लगे।
गुरुवार को सफाई नायक सुनील कुमार ने बताया कि आरती घाट पर सफाई कर्मी जितेंद्र एवं भकोली कूड़ा फेंकने की बात को लेकर आपस में कहा सुनी करते हुए झगड़ रहे थे
तभी आरोप है उप निरीक्षक सदानंद यादव अपने कांस्टेबल आशीष यादव के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे और झगड़ा देख अपनी गाड़ी से उतरने के बाद बिना कुछ सोचे समझे आशीष यादव द्वारा सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार को लात घुसा से मारा पीटा गया जिसके विरोध में सफाई कर्मियों द्वारा कार्य का बहिष्कार करते हुए नगर पालिका परिसर में पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिए किसी प्रकार से उप निरीक्षक सदानन्द यादव एवं कांस्टेबल आशीष ने नगर पालिका में भागकर अपने आप को बचाया लेकिन सफाई कर्मियों ने आशीष यादव एवं उप निरीक्षक सदानंद यादव को अपने पास बुलाने की बात को लेकर अड़े रहे। मामले को बिगड़ता देख
थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने किसी प्रकार से समझा-बुझाकर सफाई कर्मियों को शांत कर कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही जिस पर मामला शांत हुआ।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न