बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। डीएम पवन अग्रवाल को गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को जनता दर्शन के दौरान जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम बनकट बिलारिया तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया।
जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी ग्राम कालू बनकट (बिलरिया) थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर की चार पुत्रियों की मृत्यु दिनांक 18 जून 2024 को कुवानो नदी में डूबकर हो जाने के कारण दैवी आपदा के अन्तर्गत प्रार्थिनी के खाता सं0 2760000101101401 पंजाब नेश्नल बैंक, शाखा मेहाली रेहरा में 16 लाख रुपए दिनांक 16.07.2024 को प्रेषित किये गये थे । जिनमें से 6 लाख रूपये ग्राम प्रधान कालू बनकट जाबिर अली पुत्र साबिर अली द्वारा धोखाधड़ी करके अधिकारियों के नाम पर निकाल कर हड़प लेने का आरोप लगाया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएम द्वारा एसडीएम उतरौला को तत्काल जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान जाबिर पुत्र साबिर द्वारा प्रार्थिनी जन्नतुननिशा पत्नी राजू से कुटचारित ढंग से अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर दैवीय आपदा सहायता राशि के रुपए 6 लाख पैसा हड़पे जाना की शिकायत सही पाई गई।
उप जिलाधिकारी उतरौला की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई है।
डीएम ने सख्त निर्देश दिया है कि दैवीय आपदा में मृतकों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
दैवीय आपदा में प्रदान किए जाने वाले आर्थिक सहायता में भ्रष्टाचार की शिकायत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा एवं उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं