एससी/एसटी एक्ट वपाक्सो एक्ट. से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एससी/एसटी एक्ट वपाक्सो एक्ट. से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 
 उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।8 अगस्त को थाना कोतवाली उतरौला के उ0नि0  स्वतन्त्र कुमार गुप्ता मय टीम के द्वारा थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 163/2023 धारा 504,506,507,354,394 भादवि0  व 3(1)द,3(1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 7/8 पाक्सो एक्ट. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. सोनू कौशल  पुत्र स्व0 वंशराज कौशल निवासी मो0 आर्य नगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर, 2. मोनू कौशल पुत्र स्व0 वंशराज कौशल निवासी मो0 आर्य नगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय रवाना किया गया ।