Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeat“आपकी पूंजी आपका अधिकार” पहल के अंतर्गत एसबीआई का जागरूकता अभियान प्रारंभ

“आपकी पूंजी आपका अधिकार” पहल के अंतर्गत एसबीआई का जागरूकता अभियान प्रारंभ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की पहल “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के तहत देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने जिले में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की हैआंचलिक कार्यालय, देवरिया से क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल सिद्धार्थ ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह वाहन आगामी दिनों में जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्राहकों को उनके बैंकिंग अधिकारों, निष्क्रिय खातों की प्रक्रिया तथा डिपॉज़िटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड (DEAF) से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।क्षेत्रीय प्रबंधक सिद्धार्थ ने बताया कि बैंक की यह पहल उन ग्राहकों के हित में है जिनके खातों में 10 वर्ष या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ है। ऐसे खातों की शेष राशि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिपॉज़िटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित कर दी जाती है। ग्राहक अपनी होम शाखा में जाकर केवाईसी (KYC) अद्यतन कराकर या आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर इस राशि का दावा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –गड्ढों में समाई उम्मीदें: सलेमपुर–चेरो मार्ग बना परेशानी की सड़क, रोजमर्रा के सफर में बढ़ी मुसीबतें

उन्होंने बताया कि यदि खाता धारक का निधन हो गया हो तो उनके उत्तराधिकारी भी निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर उक्त राशि प्राप्त कर सकते हैं।देवरिया क्षेत्र की सभी एसबीआई शाखाएँ इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। शाखा कर्मी ग्राहकों से फोन, संदेश और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से जुड़कर उन्हें निष्क्रिय खातों के पुनः सक्रियण, राशि दावा प्रक्रिया और उनके बैंकिंग अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने कहा कि बैंक का उद्देश्य प्रत्येक ग्राहक को उसकी पूंजी के प्रति सजग करना और उसके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने बैंक खातों की स्थिति की जानकारी लें तथा यदि खाता निष्क्रिय है तो उसे शीघ्र सक्रिय कराएं।अभियान के दौरान बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने “आपकी पूंजी आपका अधिकार” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments