December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक वोट से सविता राय पत्नी रामाश्रय राय हुई प्रधान

शुरू से अंत तक 1/1 मतपत्रों के लिए होती रही जद्दोजहद

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जमसर गांव की हुई मतगणना।सविता राय को 581 और रंजना राज को मिले 580 मत।प्रत्याशी व प्रत्याशी के एजेंट कर्मचारियों अधिकारियों के बीच सीसीटीवी कैमरे की नजर में शुचिता बनाए रखते हुए हुई मतगणना।शुक्रवार को कुल 9 वोट इनवैलिड हुए।
सविता राय को 581, रंजना राज 580 ,अनुराधा 28 ,कौशल्या 236 ,ममता 222, शैलेश 67, और सरिता को 33 मत प्राप्त हुए। 09 वोट इनवैलिड हुआ।
आज सुबह 10:00 बजे के लगभग कलेक्ट्रेट के दूसरे तल पर मतगणना तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ संतोष यादव की देखरेख में शुरू हुई।अजमतगढ़ विकासखंड के जमसर गांव में संपन्न हुए ग्राम प्रधान चुनाव की मतगणना फिर से शुक्रवार की सुबह 10 बजे से कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में हुई। बता दें कि यहां एक वोट के अंतर से हार जीत हुई थी। परिणाम घोषित होने के बाद दूसरा पक्ष तहसील न्यायालय में दोबारा मतगणना कराए जाने के लिए याचिका दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर अब दोबारा इस गांव की मतगणना कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में कराई गई ।जमसर गांव में 19 अप्रैल 20 को पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था और 2 मई 2020 को मतगणना हुई थी ।
मतगणना में जमसर ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी सविता पत्नी रामाश्रय राय 582 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही और रंजना राज पत्नी मनीराम को 583 मत पाकर विजई हुई थी। सविता द्वारा कई बार रिकाउंटिंग के लिए कहा गया, पर काउंटिंग न कराकर आनन-फानन में विजेता घोषित कर दिया गया था । इस मामले को लेकर सविता राय ने सगड़ी तहसील के एसडीएम न्यायालय में याचिका दाखिल किया था । दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने जमसर गांव की 21 अप्रैल 2023 को मतगणना कराने का निर्णय लिया था । जबकि दूसरे पक्ष द्वारा हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई जिसमें 19 अप्रैल को दोनों पक्ष को सुनते हुए बहस हुई और अपील में न्यायमूर्ति ने मतगणना स्थगित करने से मना कर दिया, कहां की मतगणना हम नहीं रोकेंगे।
उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया कि जमसर गांव की मतगणना सुबह 9:00 बजे से द्वितीय तल कलेक्ट्रेट पर कमरा नंबर 50 में हुई। जिसमें तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह और खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ संतोष कुमार यादव की देखरेख में शुरू हुई।
कुल 1847 वोट पड़े खारिज मतों की संख्या 109 हो गई।