श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
बजाज चीनी मिल इंटई मैदा परिक्षेत्र के ग्राम गौर गुमडी़ में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गन्ने फसल बचाव एव कीटनाशक रोकथाम के लिए सहायक महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा ने किसानों को बताया कि पेंडी़ प्रबंधन करना बहुत ही आवश्यक है पेंडी़ प्रबंधन अपना कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है पेड़ी प्रबंधन में सिंचाई खाद व गुड़ाई अवश्य करें। जिससे फसल अच्छी होगी साथ ही साथ फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेधक कीटों की रोकथाम के लिए 150 एम एल कोराजन को एक एकड़ खेत के लिए 400 लीटर पानी में धोल बनाकर गन्ने की जड़ों के पास मोटे फव्वारे से ड्रेंचिगं करें। तथा दो किलो फरटेरा प्रति बीघा के दर से डालकर सिंचाई कर दें जिससे गन्ने की फसल को बेधक कीटों से बचाया जा सके।उक्त कृषक गोष्ठी में चीनी मिल अधिकारी एवं गन्ना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किसानों को गन्ना पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया जिसमें गन्ना किसान संस्थान रजनपुर गोंडा के वैज्ञानिक एस पी शुक्ला एवं नरेंद्र सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गन्ना केपी मिश्रा गन्ना विकास निरीक्षक चीनी चीनी मिल अधिकारी विजय पाण्डेय ओमप्रकाश वर्मा रामायन पाण्डेय कृषक शेषराम लोकयी रामचंद्र तुलाराम , श्याम पाठक,राम धनी,श्यामनन्द,मोती लाल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती