
मुम्बई ( राष्ट्र की परम्परा )
मुलुंड कांग्रेस द्वारा”संविधान बचाओ,लोकतंत्र बचाओ”मुलुंड में जय भारत सत्याग्रह का आयोजन रेलवे-स्टेशन के समक्ष किया गया,
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा,वरिष्ठ
कांग्रेस नेता बी के तिवारी,डॉ.बाबुलाल सिंह, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह,महासचिव सुनील गंगवानी,सचिव किशोरमुंडेकल,
अयुब सय्यद,उत्तम गीते,युवा नेता डॉ.
सचिन सिंह, राजेश इंगले,कैलाश पाटील,हीरामन संसारे, डॉ.आर.एम.
पाल, भगवान किशोर तिवारी,संतोष सोनावणे,विट्ठल सातपुते,जगदीश शर्मा,श्रीकांत सहित कई गणमान्य नेतागण उपस्थित हुए।
इस दौरान चरण सिंह सप्रा ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर हल्ला बोलते हुए कहा कि इनकी
अघोषित तानाशाही की वजह से देश को,लोकतंत्र को,संविधान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिए देशवासियों को इस गंभीर खतरे से आगाह करने हेतु जय भारत सत्याग्रह का आयोजन किया गया है।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन