Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशौरभ राय बने आरएलडी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य...

शौरभ राय बने आरएलडी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया के चेतन किशोर गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत राय ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय मौजूद रहे।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से शौरभ राय को आरएलडी का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। पदभार संभालने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में शौरभ राय ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें – त्योहारों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर डीआईजी एस. चनप्पा की उच्चस्तरीय बैठक, दिए कड़े निर्देश

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भोला सिंह, हरिभगवान चौबे, रजनीश राय, सुरेश सिंह, अजय राय, ओमप्रकाश राय, अरविंद राय और विमलेश राय सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पुनः बनेगी। उन्होंने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की रणनीति भी एनडीए के समर्थन की दिशा में स्पष्ट संकेत दे रही है।
डॉ. राय ने बताया कि चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के बीच सदैव आत्मीय संबंध रहे हैं, और पार्टी उन्हीं विचारों पर आगे बढ़ रही है।

बैठक का समापन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शौरभ राय ने प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments