
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय ने, पुलिसलाइन पहुँच कर वहा उपस्थित क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह का स्थानांतरण नोएडा में, असिस्टेंट कमिश्नर पद पर किए जाने पर उन्हें बुके एवं एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेंट कर सम्मानित किया। पाण्डेय ने कहा क्षेत्राधिकारी शौम्या सिंह ने अपने कार्यकाल में बड़े ही सहज और सरल स्वभाव से लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निदान कराने का पूरा प्रयास किया। आपके स्थानांतरण से लोगों को बहुत दुख हुआ है, लेकिन खुशी इस बात की है कि आपको नोएडा जैसे बड़े शहर में तैनाती मिली है। इस अवसर पर पंकज कुमार यादव, स्वतंत्र पाण्डेय मौजूद रहे।
More Stories
बंद है नलकूप, अधिकारी हैं बेपरवाह – कैसे हो सिंचाई?
भटवलिया विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर और पैनल बदले जाएंगे
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज