Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

दुबई में चमका भारत का सितारा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के ग्राम भस्मा निवासी युवा समाजसेवी, धराधाम प्रमुख एवं मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय को दुबई मे इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। भारत के लाल सौरभ पाण्डेय को दुबई में सम्मानित होने पर बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
यह सम्मान बीयू अब्दुल्लाह ग्रुप ऑफ कंपनीज दुबई के प्रमुख डा. अब्दुल्लाह, इंटरनेशन विंगचेयर पर्सन डा. सतनाम देवचाकर लंदन एवं इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंबेसडर्स आर्गेनाइजेशन के प्रमुख डा. अविनाश डी सकुंडे के नेतृत्व में अयोजित इंटरनेशनल पीस समिट एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान सामारोह में, विश्व की उत्कृष्ट विभूतिओ को प्रदान किया गया।
विदित हो कि डॉ.पाण्डेय द्वारा विगत 23 वर्षो से निरन्तर शिक्षा, साक्षरता, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने एवं धार्मिक सौहार्द की अलख जगाने के लिये दिया गया। डा.सौरभ पाण्डेय सामाजिक फिल्म निर्माता, समाजसेवी, मानद कुलपति वेबिस्टोंन इंटरनेशल बाइबल यूनिवर्सिटी जिम्बोंबे एवं एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के प्रबंध संपादक है। इस दौरान धराधाम इंटरनेशन के सीईओ थाईलैंड से आए डा.प्रेम प्रकाश को भी इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments