मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुम्बई में चल रहे गणेशउत्सव के दरम्यान पूरे मुंबई में सत्यनारायण की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कि गयी। मुम्बई के प्रत्येक कोनो में कहीं पूजन व हवन, तो कहीं कीर्तन का आयोजन कर गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इसी कड़ी में बांद्रा स्थित गुरुकृपा सेवा मंडल गणेशोत्सव मंडल व शिवसेनाशाखा प्रभाग-101 राजाराम वाडी वरोडा रोड भगतानी अपार्टमेंट परिसर में, गणेशउत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक सत्यनारायण पूजा एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। गणेशउत्सव के अवसर पर परिसर में पंडाल लगाकर एक ही जगह हजारो श्रद्धालु बैठकर सामूहिक सत्यनारायण भगवान की पूजा किये। इस तरह के आयोजन होने से पूरा बांद्रा इलाका भक्तिमय हो गया।
गणेशोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंडल मे पहुंचकर पूजा अर्चना किये। ततपश्चात महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस माह प्रसाद में 12’500 लोगो पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किए। गुरुकृपा सेवा मंडल के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा, रितेश वर्मा व उमेश गुप्ता ने बताया कि हर साल इसी जगह गणेशोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां सत्यनारायण भगवान की पूजा, हवन, महा प्रसाद वितरण के साथ आरती की जाती है। गणेशोत्सव के अवसर पर हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ मंडल परिसर में लगी रहती है। आसपास के साथ दूर दराज से भी श्रद्धालु यहां पहुंचकर गणपित बप्पा की पूजा अर्चना करते है। इस अवसर पर जगदीश शर्मा, रितेश वर्मा व उमेश गुप्ता सहित मंडल के सैकडो सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण