जिले की तीन न्याय पंचायतों में संचालित हुआ ‘‘सेवा से संतृप्तिकरण’’ अभियान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
मण्डल के सभी जिलों में लागू होगा सेवा से संतृप्तिकरण का माडल रसिक बिहारी डिग्री कालेज में विभागों द्वारा सजाये गये पण्डाल।विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत 03 न्याय पंचायतों लखनगोंडा के समस्त ग्राम पंचायतों राजापुरगिरन्ट, बनघुसरा, गुजरा, चंदईपुर, लखनगोंडा, फत्तेपुरवा, प्रतापपुरतरहर, शिवपुरवैरागी, न्याय पंचायत गंगवल की ग्राम पंचायत झूरीकुईंया, जमुनहाकला, शेखापुर, मांगूदेवर, मनिकपुर, जैसोरा, गंगवल व दिगितपुरवा तथा नयाय पंचायत नेवलापुर की ग्राम पंचायत रनियापुर गोबरही, नेठिया, नेवलापुर, उधरनासरहदी, कटोरवा, पूरेशिवसहाय, धनघटा, ककरा मोहम्मदपुर, सुल्तानामाफी व कन्छर में विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को आच्छादित किया गया।आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका राम व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ ग्राम पंचायत कंछर स्थित रसिक बिहारी डिग्री कालेज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा सजाये स्टालों का अवलोकन करते हुए मौजूद अधिकारियों से दिन भर संचालित की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि अभियान में आने वाले ग्रामवासियों से मित्रवत व्यवहार करें तथा उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाय ताकि आयोजन की सार्थकता प्रमाणित हो सके।आयुक्त योगेश्वर मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के अभिनव पहल तहत बहराइच में ये अच्छा कार्य हो रहा है और इससे गांधी जी के ग्राम स्वाराज का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विजन व सोच को सेवा से संतृप्तिकरण शिविर के माध्यम से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मेरा प्रयास होगा कि यह व्यवस्था मण्डल के अन्य जनपदों में भी लागू किया जाय। सेवा से संतृप्तिकरण अभियान में 42 विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं सेवाओं से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। यहां पर आयोजित शिविर में लगभग 06 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है। इस आयोजन के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। यहां आकर मुझे बड़ी प्रसन्न्ता हुई है।
विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा भी यही है सरकार जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कराये तथा अपरिहार्य कारणों से वंचित पात्र ज़रूरतमन्द लोगों को उनका हक दिलाया जाय। विधायक त्रिपाठी ने यह आयोजन सरकार एवं मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल हो रहा है। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि अभियान के दौरान ग्रामवासियों की भारी भीड़ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाणहै कि लोगों के बीच अभियान की लोकप्रियता बढ़ रही है साथ ही लोगों को इस बात का विश्वास भी है यहां पर आने से उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा। सुभाष त्रिपाठी ने अभियान के सफल आयोजन हेतु डीएम, सीडीओ सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि यह अभियान जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि आमजन का भरोसा कायम रखें तथा इस बात का प्रयास करें कि आने वाले ज़रूरतमन्द लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान करा दिया जाय। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अभियान के दौरान अब तक विभागवार लाभान्वित लोगों का विवरण प्रस्तुत किया।
अभियान के दौरान आयुक्त ने विधायक, डीएम व सीडीओ के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के 02-02 लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृति-पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 01 लाभार्थी को आवास स्वीकृति-पत्र, 04 श्रमिकों मनरेगा जाबकार्ड, 03 कृषको को खतौनी, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 02 तथा मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 02 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, क्षय रोगियों को पोषण किट, चश्मा सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। इसके अलावा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 25 बालिकाओं को बेबी किट व बेबी सूट, मच्छरदानी व मिष्ठान का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रमुख विशेश्वरगंज वन्दना पाण्डेय, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, सीआरओ अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

जनसुराज का बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा वार

प्रशांत किशोर ने सत्ता में आते ही 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों की अवैध…

39 minutes ago

बुलंदशहर: 18 माह के मासूम की हत्या, संदूक में मिली लाश; आरोपी परिजनों संग करता रहा तलाश

उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना…

1 hour ago

आईजीआरएस में उलटबांसी: सूचना मांगने वाले पर ही आरोप, रिपोर्ट में बना दिया आरोपी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।ग्राम पंचायत निजामाबाद के एक युवक द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी…

1 hour ago

बहल के निजी स्कूल में टीचर की हैवानियत: चचेरे भाइयों को डंडे से पीटा, थप्पड़ों से किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

हरियाणा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बहल कस्बे स्थित एक निजी स्कूल में हैरान कर देने…

1 hour ago

“क्रॉफर्ड मार्केट की रात में आग का कहर: चमकते सपनों के बीच उठी लपटों की आह”

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दक्षिण मुंबई के प्रतिष्ठित क्रॉफर्ड मार्केट में मंगलवार और बुधवार की…

1 hour ago

🔥आग में समाई उम्मीदें: जैसलमेर की स्लीपर बस ने छीन ली 21 ज़िंदगियाँ

पीएम मोदी ने जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा जैसलमेर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान…

2 hours ago