
नासिक(राष्ट्र की परम्परा)
सातपुर बस स्टेशन का उद्घाटन पिछले कुछ दिनों से रुका हुआ है, जबकि सातपुर बस अड्डे का सभी कार्य को कुछ माह बीते पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन को लेकर नगर पालिका ने बस अड्डे के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि
नेताओं को समय न मिलने के कारण उद्घाटन में हो रही है देरी।
15 दिन पूर्व स्वराज्य संगठन के प्रवक्ता करन गाइकर ने यहां के निवासियों और यात्रियों की भावनाओं को देखते हुए, सरकार को अल्टीमेटम देते हुए चेताया था कि हम नागरिकों की उपस्थिति में स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे।
नासिक पश्चिम विधायक सीमा हिरे ने कहा है कि आमजनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सातपुर बस अड्डे का भव्य उद्घाटन,
8अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मंत्री गिरीश महाजन करेंगे, शनिवार को बस स्टेशन का निरीक्षण करते हुए उक्त बातें कही।
इस दौरान गणेश बोलकर, संदीप तांबे, यशवंत पवार, संजय गुंजाल सहित परिवहन अधिकारी व निर्माण अधिकारी उपस्थित रहे।