
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के प्रागण में नशा मुक्त पखवाड़ा के अंतर्गत जिला अस्पताल बहराइच के मनोचिकित्सकों की संयुक्त टीम द्वारा जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य कल्याण और नशा से उन्मूलन के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अगुवाई हिमाशु दुबे उप कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के निर्देशन में किया गया, जिसमे डॉ. विजित जैसवाल एवं डॉ. अलका पाण्डेय ( मानशिक रोग विशेषज्ञ) और उनकी टीम द्वारा वाहिनी के जवानों को नशा मुक्ति एवं संबंधित उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मनोचिकित्सक डॉ. विजित जैसवाल (मानशिक रोग विशेषज्ञ) द्वारा जवानों को नशा के सेवन से होने वाले बिमारियों, शारीरिक विगातियो एवं दुर्षप्रभाव के बारे में अवगत कराया । साथ ही नशा मुक्त होने के उपायों एवं उपचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा भी किया , जिससे बल एवं समाज को नशा मुक्त एवं स्वस्थ बनाया जा सके। साथ ही बेहतर जीवन शैली को अपनाने एवं तनावमुक्त होने के नुश्खे भी मनोचिकित्सक द्वारा साझा किए गए । कार्यक्रम के दौरान शेखर बजाज उप-कमांडेंट, डॉ. विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सक), गौतम शर्मा सहायक कमांडेंट निरीक्षक (प्रशासन) मदन लाल एवं 59वीं वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम