Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedसशस्त्र सीमा बल द्वारा महिलाओं को निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का किया उद्घाटन

सशस्त्र सीमा बल द्वारा महिलाओं को निशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का किया उद्घाटन

बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) । 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र की 40 छात्राओं के लिये ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कमान्डेंट कैलाश चंद्र रमोला द्वारा किया गया जो कि संस्कार एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम की अवधि कुल तीस दिनों की है जिसमें ग्रामीण पृष्ठभूमि की 40 छात्राओं को शामिल किया गया। जो यह उद्घाटन समारोह भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकाही पंचायत भवन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया तथा प्रतिभागियों का और मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित लोगो का स्वागत किया गया। कमान्डेंट ने प्रशिक्षुओं का हौसला बढ़ाते हुऐ कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन की दिशा देना है ।यह तभी हो पायेगा जब आप आप सभी स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक उपार्जन करेगें और खुद को आत्मनिर्भर बनायेगें।इस अवसर पर ओम प्रकाश मिश्र,उप कमाण्डेंट पलाश लूथरा,सहायक कमाण्डेंट,लौकाही ग्राम प्रधान ,संस्कार एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक दिव्यांशू मिश्रा, प्रधानाचार्य सुमन, राजकीय विद्यालय, पुरैना के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments