
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने के उद्देश्य से कमांडेन्ट कैलाश चंद्र रमोला, 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान चलाया गया । इस अभियान में सीमा चौकी लौकाही के प्रभारी बादल परिहार, सहायक कमांडेंट और उनके टीम, स्थानीय मोतीपुर के थाना प्रभारी के क्रम में की गई कार्रवाई में भारत-नेपाल सीमा के बॉर्डर पिलर संख्या 667 के पास 10.6 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश गोडिया पुत्र राम खेलावन गोडिया, उम्र लगभग 32 वर्ष, ग्राम लालपुर, वार्ड संख्या 11, डाकघर व थाना गणेशपुर, जिला- बर्दिया, राष्ट्र नेपाल जो भारत से नेपाल में तस्करी करने का प्रयास कर रहा था ।उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबन्धित धारा के तहत कार्रवाई की गई और जब्त मादक पदार्थ को थाना मोतीपुर को सुपुर्द किया गया।सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई यह दर्शाती है कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता से काम कर रही हैं । यह अभियान यह भी साबित करता है कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सतर्कता बढ़ाई जा रही है।सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस जनता से अपील करती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरन्त सुरक्षा एजेंसियों को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके और समाज को सुरक्षित रखा जा सके ।
More Stories
विकास कार्यों में कमी होने कारण पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर साधा निशाना
राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान
सीडीओ ने उत्कृष्ट व अनुशासित कार्यशैली के लिए तीन होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित