सशस्त्र सीमा बल 59 वाहिनी ने 60वीं वर्षगाठ को धूमधाम मनाया - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सशस्त्र सीमा बल 59 वाहिनी ने 60वीं वर्षगाठ को धूमधाम मनाया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 59 बाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा अगैईया मुख्यालय के प्रांगण व सीमा चौकियों में 60वीं स्थापन दिवस हों उल्लास के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ 59 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट शक्ति सिंह ठाकुर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।कार्यवाहक कमान्डेंट द्वारा बाहिनी के सभी बल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया गया की सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के ध्येय वाक्य के साथ देश की सेवा सुरक्षा में लगे एसएसबी का गौरवशाली इतिहास रहा है, वर्ष 1962 के भारत चीन युद्ध के पश्चात 1963 में एसएसबी का स्पेशल सर्विस ब्यूरो के रूप में गठन किया गया।युद्ध से उपजी विकट परिस्थितियों में एसएसबी ने सीमावर्ती जनता के मन में एक नई उर्जा का संचार किया और उनके मनोबल को बढ़ाकर उनके मन में सुरक्षा की भावना पैदा की एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रो में लाखो स्वयं सेवको को तैयार किया और देश की सरहदों को सुदृद्ध करने के अपने मिशन को जिम्मेदारी एवं पूरी दक्षता के साथ पूरा किया, वर्ष 2001 में एसएसबी को केन्द्रीय पुलिस बल का दर्जा देते हुए गृह मंत्रालय के अधीन लाया गया वर्ष 2001 में एसएसबी को भारत राष्ट्र नेपाल और वर्ष 2004 में भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी। सीमा सुरक्षा के दायित्यो के साथ आन्तरिक सुरक्षा ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी, नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन पूरी दक्षता के साथ निर्वहन करते है, तदोपरान्त 59 व 42 वाहिनी के बलकर्मियों बीच मित्रतापूर्ण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ दोनों वाहिनी के बलकर्मियों, संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चो द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान हिमांशु दुबे उप कमान्डेंट, डॉ विकास कुमार सिंह उप कमान्डेंट पशु चिकित्सा अधिकारी), गौतम शर्मा, सहायक कमान्डेंट, रमेश चन्द्र, सहायक कमान्डेंट निरीक्षक सामान्य विपिन कुमार, संदीक्षा सदस्य एवं वाहिनी के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।