
बरहज (राष्ट्र की परम्परा) सरयू नदी के जल स्तर लगातार बढ़ने से तटीय गांव के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है लगातार सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से सरयू नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।
जानकारी के अनुसार सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है 24 घंटे की अंतराल में सरयू नदी 50 सेंटीमीटर बढ़ाव पर है। लगातार सरयू नदी के बढ़ने से तटीय गांव के लोग काफी भयभीत हैं ।सरयू नदी की धारा तटवर्ती गांवों की तरफ बढ़ रही है। छित्तूपुर बंधे के पास बने स्पर तटबंध पर नदी की धार थपेड़े ले रही है। वहीं बगल में स्थित देवसियां गांव में बना रिंग तटबंध पर सरयू नदी की धारा से टकरा रही है ।देवसियां गांव की कृषि और ग्रामीण आबादी को बचाने के लिए बाढ़ विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके बोल्डर के सहारे कटान अवरोधी बांध बनाया गया है।।नदी लगातार रागार्गंज कटिलवा कोटवा पैना देवसियां , छित्तूपुर गांव की कृषि को काटते हुए छित्तूपुर बंधे के तरफ बढ़ रही है ।बुधवार को नदी के जल स्तर को बढ़ने का सिलसिला लगातार चल रहा है । सरयू नदी खतरे की निशान को 4 सेंटीमीटर पार कर गई है तुर्तीपार रेगुलेटर पर खतरे का निशान 64.30 पर अंकित है जिसको पार करके सरयू नंदी 64.34 सेमी पर बह रही है। छित्तूपुर के पास बने स्पर तटबंध में तेज बरसात के चलते दरार पड़ गई है ।जिससे तटीय ग्राम वासियों को बाढ़ की चिंता सता रही है । उसके लिए आज तक स्थाई कदम बाढ़ विभाग द्वारा नहीं उठाया गया। भागलपुर और देवसियां गांव की ओर नदी की धार तीव्र रूप में बह रही है ।समय रहते बाढ़ विभाग द्वारा कारगर कम नहीं उठाया गया तो सैकड़ो गांव बाढ़ से प्रभावित हो जाएंगे।
More Stories
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर में छिड़काव
धरती पर जो कुछ भी मौजूद, वह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं : प्रो. पूनम टंडन
पर्यटन के दृष्टिकोण से बौद्ध पुरास्थलों का महत्वपूर्ण स्थान: डॉ. पारोमिता शुक्लाबैद्या