December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता

जूनियर वर्ग में धोनी टीम तो सीनियर वर्ग में कपिल टीम रही विजई

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
सर्व शिक्षा अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय खनियारा लालगंज के प्रांगण में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी लालगंज सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी रहे और विशिष्ट अतिथि शरद यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत लालगंज रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलन कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
सबसे पहले एसडीएम लालगंज के द्वारा बैटिंग एवं चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव द्वारा बालिंग करते हुए क्रिकेट का आगाज किया गया। यह मैच जूनियर वर्ग धोनी टीम और कपिल टीम के बीच खेला गया, जिसमे कपिल टीम टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित पांच ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद जवाब में धोनी टीम ने चार ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य 39 रन बनाकर विजई हुई। जिसमें अंश कुमार 14 रन बनाकर और दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
इसी प्रकार सीनियर स्तर में कपिल टीम विजई रही। सीनियर अस्तर में कपिल टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित पांच ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाई। इसके जवाब में धोनी टीम पांच ओवर की समाप्ति पर सात विकेट के नुकसान पर मात्र 39 रन बनाकर अल आउट होगई । जिसमें कपिल टीम में अमित सिंटू आठ रन बनाकर व दो विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर मीरा सिंह, डॉक्टर अमरेश कुमार मिश्रा, सुशील कुमार यादव, बबलू प्रसाद, सारिका सिंह, अंजू सिंह, मनोरमा सिंह, पंकज गुप्त, तेज बहादुर यादव, अमर बहादुर सिंह, संजीव सिंह, विनय राय सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं उप जिला अधिकारी लालगंज और अध्यक्ष लालगंज ने खिलाड़ियों का आभार प्रकट करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।