Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइनर व्हील क्लब की तीसरी बार अध्यक्ष बनी सरिता जैन

इनर व्हील क्लब की तीसरी बार अध्यक्ष बनी सरिता जैन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नवगठित इनर व्हील क्लब का पदग्रहण समारोह खलीलाबाद स्थित एक होटल में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह मे पूर्व अध्यक्ष अन्नू रुंगटा ने कॉलर पहना कर सरिता जैन को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया।
नयी कार्यकारिणी में सचिव ऋतु जैन , आईएसओ वंदना गुप्ता, एडिटर सोनी सिंह, कोषाध्यक्ष अन्नू रुंगटा सम्मिलित हैं।
पद ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष सरिता जैन ने बताया कि इस वर्ष प्राथमिक विद्यालय बनियाबारी को सेवा कार्यों हेतु क्लब द्वारा अंगीकृत किया गया है । क्लब आगे भी निरंतर सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान देता रहेगा।
इस दौरान नगर पंचायत हरिहरपुर के एक निर्धन परिवार की दो बेटियों को स्कूल बैग व स्टेशनरी आदि भेंट की गई। नये सदस्यों के रूप में सुनीता रुंगटा, ममता चिरानिया, ममता श्रीवास्तव, रवनीत कौर व लीना चिरानिया को पिन पहनाकर व पौधे भेंट करके क्लब में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय मंत्री डा. सोनी सिंह, पूर्व सचिव अनुराधा खन्ना, परमजीत कौर, सरिता सिंह, उर्मिला श्रीवास्तव, चित्रा श्रीवास्तव, ज्योतिका बिस्वास, अनिता अग्रवाल, डॉ. शिखा श्रीवास्तव, मीनू जैन, श्वेता पांडेय, प्रियंका पांडेय आदि उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments